A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Diwali Fire Accident: दिवाली के लिए बस के डैशबोर्ड पर जलाई थीं मोमबत्तियां, आग लगने से ड्राइवर समेत 2 की मौत

Diwali Fire Accident: दिवाली के लिए बस के डैशबोर्ड पर जलाई थीं मोमबत्तियां, आग लगने से ड्राइवर समेत 2 की मौत

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस में आधी रात के आसपास आग लग गई जिससे 2 लोगों की जलने से मौत हो गई।

Diwali Fire Accident, Ranchi Fire Accident, Jharkhand Fire Accident, Fire Accident- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/ALTAF_INC बस में आग लगने से 2 लोग जिंदा जल गए।

Highlights

  • बस में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।
  • माना जा रहा है कि दिवाली के मौके पर दोनों ने बस में दिया जलाया था।
  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताया है।

Diwali Fire Accident: झारखंड की राजधानी रांची में दीपावली के दिन एक बस में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना राज्य के सबसे व्यस्त बस टर्मिनल में से एक लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा में हुई है। उन्होंने बताया कि बस में आधी रात के आसपास आग लग गई जिससे बस में मौजूद ड्राइवर और खलासी की जलने से मौत हो गई। माना जा रहा है कि शराब के नशे में होने की वजह से दोनों अपना बचाव नहीं कर पाए।

मोमबत्तियों की वजह से लगी आग
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि वे आग के कारणों की जांच कर रहे हैं, लेकिन ऐसा मालूम होता है कि आग बस के अंदर मोमबत्तियां जलाने के कारण लगी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बस के ड्राइवर 50 वर्षीय मदन महतो और खलासी 25 वर्षीय इब्राहिम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महतो गुमला जिले का का रहने वाला था, जबकि इब्राहिम पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा का निवासी था। पुलिस ने बताया कि जब घटना घटी तब ड्राइवर और खलासी बस में ही सो रहे थे।


सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
पुलिस ने बताया कि बस की हालत देखकर लगता है कि उन्होंने दिवाली के लिए बस में मोमबत्तियां जलाई थीं। मोमबत्तियों की वजह से बस में आग लग गई और शायद शराब के नशे में होने की वजह से उन्हें आग की तपिश महसूस नहीं हुई। उन्होंने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना मिली, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

Latest India News