A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Delhi Liquor Policy: दिल्ली में एक बार फिर शराब पर डिस्काउंट, 1 पर 1 फ्री, सड़कों पर उमड़ी भीड़, यहां की सरकार ऐसा क्यों कर रही है?

Delhi Liquor Policy: दिल्ली में एक बार फिर शराब पर डिस्काउंट, 1 पर 1 फ्री, सड़कों पर उमड़ी भीड़, यहां की सरकार ऐसा क्यों कर रही है?

Delhi Liquor Policy: केजरीवाल सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति को वापस लेने के लिए घोषणा की है। इस कानून को 17 नवंबर को लाया गया था। इस फैसले के बाद ये साफ हो गया है कि दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति के तहत शराबों की बिक्री होगी।

Delhi Liquor Policy- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Delhi Liquor Policy: दिल्ली में एक बार फिर शराब पर डिस्काउंट

Highlights

  • प्राइवेट दुकानदार भारी डिस्काउंट पर शराब बेच रहे हैं
  • इस कानून को 17 नवंबर को लाया गया था
  • सिर्फ सरकारी दुकानों पर ही एमआरपी के मुताबिक शराब की बिक्री होगी

Delhi Liquor Policyआप दिल्ली से हैं तो आपके लिए ये खबर खास हो सकती है। दिल्ली सरकार शराब को लेकर नई पॉलिसी 1 अगस्त से लागू करने ने जा रही है। इस वक्त पुरानी पॉलिसी के अनुसार दिल्ली में सस्ती शराब बिक रही है। अगर आप शराब के शौकीन हैं तो ये खबर पढ़कर आपको काफी खुशी होगी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि अब एक अगस्त से सरकारी दुकानों पर सिर्फ शराब बेची जाएगी। इस फैसले के बाद प्राइवेट दुकादारों की दुकानों के बाहर भीड़ लग गई है। प्राइवेट दुकानदार भारी डिस्काउंट पर शराब बेच रहे हैं। ऐसे में हर कोई जितनी शराब खरीद सकता है, उतनी खरीद रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से कई जगहों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
 

ऐसा क्यों हो रहा है?

केजरीवाल सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति को वापस लेने के लिए घोषणा की है। इस कानून को 17 नवंबर को लाया गया था। इस फैसले के बाद ये साफ हो गया है कि दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति के तहत शराबों की बिक्री होगी। सरकार ने दावा किया था कि इससे दिल्ली सरकार को काफी फायदा होगा, सरकार को अनुमान था कि इस फैसले से राजस्व में बढ़ोतरी होगी। पिछले कई महीनों में दिल्ली में 200 से ज्यादा दुकाने बंद हो गई हैं। अब फिर ऐसी स्थिति बनी है कि जो दुकान बची हैं वो भी बंद हो जाएंगी। इस वजह से दिल्ली में शराब काफी कम दाम में मिल रही है। दिल्ली के एक शराब कारोबारी ने बताया कि सरकार क्या करना चहती हैं ये अभी तक क्लियर नहीं हो पा रहा है। सरकार ने पहले शराब पर डिस्काउंट देने के लिए मजबूर किया जिसके कारण करोड़ो रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। अब फिर से शराब पर छूट देने का आदेश दे दिया है। इस नुकसान की वजह से दिल्ली में कई ब्रांड्स ने शराब बनाना बंद कर दिया है। कुल मिलाकर दिल्ली सरकार ये स्पष्ट नहीं कर पा रही है प्राइवेट दुकानदारों के लिए क्या नियम कानून होंगे।

क्या सस्ती शराब आगे भी मिलेगी?

दिल्ली सरकार ने साल के पहले कुछ महीनों में शराब पर जमकर छूट दी थी। फिर से पुरानी नीतियों के कारण दिल्ली में शराब पर भारी छूट मिल रही है। लेकिन एक अगस्त के बाद ये इतनी सस्ती शराब मिलनी बंद हो जाएगी। दिल्ली के प्राइवेट दुकानदारों का लाइसेंस रद्द हो जाएगा। और सिर्फ सरकारी दुकानों पर ही एमआरपी के मुताबकि शराब की बिक्री होगी।

कांग्रेस के नेता ने क्या लिखा?


इस कानून को लेकर कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि "ये है दिल्ली आज तिलक नगर जिले में शामिल होने से पूर्व एक ठेके पर यह मंजर दिखा फिर मन में एक सवाल आया? केजरीवाल आप दिल्ली को आखिर क्या बनाना चाहते हो?

Latest India News