कांग्रेस पार्टी इस समय भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में बढ़ती महंगाई एक प्रमुख मुद्दा है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को समय-समय पर घेरता रहता है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश में भी इस मुद्दे के सहारे पार्टी सत्ता में भी आई है। कांग्रेस की यात्रा भी राज्य में आने वाली है। उससे पहले प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने जनता पर महंगाई का एक बम फोड़ा है।
प्रदेश सरकार ने कल डीजल पर बढ़ाया था वैट
प्रदेश की सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। जिससे डीजल की कीमत में 3 रुपए की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। अभी तक डीजल पर 4.40 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वैट लगता था। इसे बढ़ाकर अब 7.40 रुपए कर दिया गया है। इस हिसाब से राज्य की राजधानी शिमला में जो डीजल 82.92 रुपए प्रति लीटर मिलता था अब वह 85.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
बीजेपी ने बोला कांग्रेस सरकार पर हमला
प्रदेश सरकार द्वारा डीजल पर बढ़ाये गए वैट पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है। बीजेपी ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार ने मंत्रिमंडल गठन की खुशी में जनता को तोहफा दिया है। बीजेपी ने ट्वीट में लिखा, "हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार ने मंत्रिमंडल गठन की ख़ुशी में प्रदेश की जनता को दिया महंगाई का तोहफ़ा। हिमाचल में डीजल पर बढ़ाया गया वैट, ₹3 प्रतिलीटर महंगा हुआ डीजल।"
वहीं एक अन्य ट्वीट में बीजेपी ने राहुल गांधी के पुराने बयान को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट की जिसमें डीजल के बढ़े हुए दामों पर राहुल गांधी बोल रहे हैं। बीजेपी ने ट्वीट में लिखा, "बिल्कुल सही कहा राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों और बागबानों को चारों ओर से घेर कर डीजल के दामों से मारा जा रहा है। भाजपा ने वैट कम करके राहत दी थी। कांग्रेस ने वैट बढ़ाकर आफत दी है।"
Latest India News