Weather Forecast: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लोगों को अब भी राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। अगस्त महीने में काफी कम बारिश देखने को मिली। हालांकि इस बीच मौसम विबाग ने कहा है कि सितंबर महीने में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून फिर सक्रिय हो सकता है। इस कारण देश के मध्य और दक्षिणी भागों में बारिश देखने को मिल सकती है। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
यूपी में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में भी गर्मी ने कहर ढाया हुआ है। सितंबर महीने की शुरुआत में बारिश की संभावना कम ही है। मौसम विभाग की मानें तो 4 सितंबर तक पूर्वी हिस्से में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। वहीं इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम के पूरी तरह साफ रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि 5 सितंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकती है। साथ ही बारिश के क्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। वहीं यूपी के पूर्वी हिस्से मे 1 सितंबर को हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 4 सितंबर को पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 5 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों तथा पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ गरज-चमक देखने को मिल सकती है। साथ ही 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।
बिहार और महाराष्ट्र का मौसम
बिहार में सितंबर महीने में एक बार फिर बारिश होने की संभावना जताई गई है। राज्य के कई जिलों में वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। राज्यभर के लोगों को उमस और गर्मी ने बेहाल कर रखा है। लेकिन एक बार फिर बिहार में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। इस बाबत अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं महाराष्ट्र में सितंबर महीने में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त महीने में जो लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए राहतभरी खबर है। क्योंकि सितंबर के पखवाड़े में महाराष्ट्र में बारिश देखने को मिल सकती है।
Latest India News