Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश की संभावना, यूपी में बाढ़ जैसे हालात, जानें अन्य राज्यों का कैसा रहेगा हाल
देश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में कहीं बारिश तो कहीं उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच दिल्ली-एीआर में एकबार फिर से बारिश होने की आशंका जताई गई है।
देश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। इस कारण कहीं तेज बारिश तो कहीं उमस देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार का दिन बेहद उमस भरा रहा। हालांकि बुधवार को हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना कर दिया था। हालांकि शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली में अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से राजधानी के तापमान में बीते कुछ दिनों में इजाफा देखने को मिला है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही इस दौरान मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
यूपी का मौसम
अगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां लगातार हो रही तेज बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफान पर है। इस कारण राज्य में बाढ़ जैसे हालत भी बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में बारिश से अभी राहत मिलने के आसार नहीं है। वहीं आने वाले दिनों में यूपी में और तेज बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा कि यूपी में अगले चार से पांच दिनों में मॉनसून और जोर पकड़ेगा। इस दौरान राजधानी लखनऊ हो या पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सभी स्थानों पर जोरदार बारिश देखने को मिलेगी, जिस कारण मौसम सुहाना बना रहेगा।
बिहार का मौसम
बिहार में गुरुवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिली। वहीं शुक्रवार और शनिवार को राज्य में तेज बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के ही कई स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। इस कारण मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से पटना में एक बार फिर से मौसम मेहरबान हो सकता है। दरअसल गुरुवार की शाम के बाद से ही पटना के आसमान में बादल छाए हुए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से पटना समेत बिहार में तेज बारिश देखने क मिल सकती है।
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार, दक्षिणी गुजरात, कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक में मध्य से भारी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तराखंड, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वाप, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा में भी बारिश की संभावना है।