बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस कल चार्जशीट दाखिल कर सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में दिल्ली पुलिस कल चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पहलवानों से बातचीत के दौरान खेलमंत्री ने 15 जून तक जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करने की भी बात कही थी। सूत्रों के मुताबिक कल दोपहर 12 बजे के करीब दिल्ली पुलिस कोर्ट जाएगी और बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी।
बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज
बता दें कि पहलवानों ने सरकार से बातचीत के बाद 15 जून तक का अल्टीमेटम दिया था। खाप पंचायतों ने भी पहलवानों के समर्थन में हरियाणा बंद की चेतावनी दी थी। हालांकि खाप पंचायतों ने बंद की कॉल को वापस ले लिया है। वहीं महिला पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। महिला पहलवानों ने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया था। बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत FIR भी दर्ज है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट में क्या-क्या आरोप लगाए गए हैं, ये कल पता चलेगा।
बृजभूषण बोले- चार्जशीट फाइल होने दीजिए
वहीं इसपर बृजभूषण शरण ने कहा कि चार्जशीट फाइल होने दीजिए, मुझे कुछ नहीं कहना है। मामला कोर्ट में है, फैसले का इंतजार करते हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों को बृजभूषण ने राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि ये सब राजनीति है, मैं कांग्रेस का शिकार हूं। इसपर विस्तार से बात करूंगा, समय आने पर विस्तार से बोलूंगा।
ये भी पढ़ें-
प्रशांत किशोर बोले- बिहार सरकार जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर चल रही, मेरे आते ही राजिनीति 180 डिग्री घूम गई
पश्चिम बंगाल: हिंसक जंग में तब्दील हुआ पंचायत चुनाव! बमबारी, गोलीबारी, पुलिस से झड़प; जानें क्या-क्या हुआ
Latest India News