देश के विभिन्न हिस्सों से बीते कई दिनों से ट्रेन हादसों की खबर सामने आ रही हैं। इनमें से कई हादसों में साजिश की आशंका भी जताई गई है। कई बार जानबूझकर भी ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की खबरें सामने आ रही है। वहीं, अब एक ऐसी ही घटना देश की राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो को लेकर भी सामने आई है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन की हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी स्टेशनों के बीच असामाजिक तत्वों ने सिग्नलिंग केबल को ही डैमेज कर दिया है।
येलो लाइन की सेवाएं काफी प्रभावित
हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी स्टेशनों के बीच सिग्नलिंग केबल के डैमेज होने के कारण सोमवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन की सेवाएं काफी प्रभावित हो गई है। इस कारण बिजी टाइम के दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर (पूर्व में हुड्डा सिटी सेंटर) और दिल्ली में समयपुर बादली के बीच संचालित की जाती है।
DMRC ने क्या बताया?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी दी गई है कि हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बीच कुछ बदमाशों द्वारा सिग्नलिंग केबल को नुकसान पहुंचाए जाने के कारण सुबह से ‘येलो लाइन’ पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं और उसे दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- बदल गया दिल्ली की नई CM आतिशी का पता, जानें कहां होगा नया ठिकाना
'देश का जनतंत्र बीजेपी के पैरों में', सौरभ भारद्वाज का नाम लेकर ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल? एग्जिट पोल पर भी दी प्रतिक्रिया
Latest India News