A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है। सिसोदिया के पास शिक्षा, वित्त समेत कुल 18 मंत्रालय थे। वहीं सत्येंद्र जैन बिना किसी मंत्रालय के मंत्री बने हुए थे।

Manish Sisodia and Satyendra Jain- India TV Hindi Image Source : FILE मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों मंत्री इस समय जांच एजेंसियों की गिरफ्त में हैं, जिसके बाद दोनों पर इस्तीफा देने का दवाब था। बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने रविवार को ही गिरफ्तार किया है। वहीं सत्येंद्र जैन चिटफंड घोटाले में पिछले कई महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें ED ने गिरफ्तार किया था। 

सरकार में 18 मंत्रालय संभाल रहे थे सिसोदिया 

दोनों के इस्तीफों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार के कुल 33 मंत्रालयों में से 18 मंत्रालय संभाल रहे थे, जिसमें से वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आबकारी और PWD प्रमुख थे। इसके साथ ही सत्येंद्र जैन गिरफ्तारी से पहले स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे थे लेकिन गिरफ्तारी के बाद इस विभाग का काम भी मनीष सिसोदिया ही देख रहे थे। जैन फिलहाल बिना किसी मंत्रालय के मंत्री बने हुए थे। 

अभी नहीं बनाया जाएगा कोई नया मंत्री - सूत्र 

वहीं सूत्रों के अनुसार खबर आई है कि फिलहाल सरकार में कोई नया मंत्री नहीं बनाया जाएगा। मौजूदा मंत्रियों में ही विभागों का बंटवारा किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार मनीष सिसोदिया के मंत्रालयों में से कुछ विभाग कैलाश गहलोत को तो कुछ विभाग राजकुमार आनंद को दिए जाएंगे।  

सीबीआई ने सिसोदिया को रविवार को किया था गिरफ्तार 

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद सीबीआई ने सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड में भेज दिया था। इसके बाद इस फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

ये भी पढ़ें - 

सुप्रीम कोर्ट से भी मनीष सिसोदिया को हाथ लगी निराशा, न्यायालय ने कहा -'सीधे यहां क्यों चले आए?'

Latest India News