31 दिसंबर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद 1 जनवरी 2022 नए साल पर इंडिया गेट को लेकर दिल्ली ट्रैफिक ने एडवाइजरी जारी की है। नए साल पर इंडिया गेट पर आने वाले पैदल यात्रियों और ट्रैफिक के सही तरीके से संचालन के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम किए हैं।
इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों के आने की स्थिति में 1 जनवरी सुबह 10 बजे से इंडिया गेट सी हैक्सागॉन को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया जाएगा और ट्रैफिक को इन रूट्स पर डाइवर्ट कर दिया जाएगा।
डायवर्ट रूट्स-
क्यू प्वाइंट से एमएलएनपी गोल चक्कर
सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर
मौलाना आजाद रोड, जनपथ,
राजपथ रफी मार्ग
विंडसर पैलेस गोलचक्कर
राजेन्द्र प्रसाद रॉड जनपथ
केजीमार्ग फिरोजशाह रोड
मंडी हाउस
डबल्यू प्वाइंट
मथुरा रोड पुराना किला रोड
मथुरा रोड शेरशाह रोड
सुब्रममनियम भारती मार्ग, जाकिर हुसैन मार्ग
एसबीएम पंडारा रोड
मान सिंह रोड
इंडिया गेट से ट्रैफिक को इन रूट्स पर डाइवर्ट कर दिया जाएगा। डीडीएमए के येलो अलर्ट जो 28 दिसंबर को जारी किया गया था उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा जिसमें सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, कल्चरल, रिलिजियस, फेस्टिवल रिलेटेड भीड़ पूरी दिल्ली में बैन है। इसके अलावा सेंट्रल विस्टा के काम के चलते इंडिया गेट आम पब्लिक के लिए बंद है।
इन सभी वजहों से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विवेक किशोर की पब्लिक से अपील है कि नए साल के सेलिब्रेशन के चलते इंडिया गेट की तरफ न आएं। इसके अलावा दिल्ली के चिड़ियाघर पर भी नए साल में भारी भीड़ की आशंका के चलते मथुरा रोड पर काफी ट्रैफिक बढ़ सकता है, ऐसे में पब्लिक से अपील की गई है कि हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड, मथुरा रोड पर जाना अवॉयड करें।
Latest India News