दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कल सीबीआई पूछताछ करने वाली है। इससे पहले सोमवार के दिन दिल्ली विधानसभा की विशेष सत्र बुलाई गई है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को समन दिए जाने के बाद यह विशेष सत्र बुलाई गई है। सीएम ने आज ही शराब घोटाला मामले में सीबीआई पर आरोप लगाया कि सीबीआई कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई दोनों को झूठा बताते हुए कहा कि कोर्ट में झूठे सबूत पेश किए गए जिस कारण मनीष सिसोदिया जेल के अंदर हैं। अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया था जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि जिन फोन को तोड़कर सबूत मिटाने का काम मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया गया वह फोन चालू हैं।
केजरीवाल को सीबीआई का समन
केजरीवाल ने कहा कि ईडी, सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप लगाया; उन्होंने 400 से अधिक छापे मारे, लेकिन यह राशि नहीं मिली। पिछले 75 वर्षों में किसी भी पार्टी को ‘आप’ की तरह निशाना नहीं बनाया गया। हमने लोगों में अच्छी शिक्षा की उम्मीद जताई है। वे इस उम्मीद को खत्म करना चाहते हैं। मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों में आम आदमी पार्टी की तरह किसी पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने लोगों में उम्मीद जगाई कि हम गरीबी मिटा देंगे।
विपक्षी नेताओं को खत्म कर देना चाहिए!
सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे हमें निशाना बनाकर इस उम्मीद को तोड़ना चाहते हैं। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि आबकारी नीति एक उत्कृष्ट नीति है और पंजाब में यह अच्छी तरह से चल रही है, जहां पार्टी सत्ता में है। इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने तंज कसते हुए कहा कि सभी विपक्षी नेताओं को गैस चैंबर में डाल देना चाहिए और उन्हें नाजी स्टाईल में खत्म कर देना चाहिए। बता दें कि अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए रविवार के दिन सीबीआई ने समन जारी किया है।
Latest India News