A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, एक्यूआई पहुंचा 400 के पार

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, एक्यूआई पहुंचा 400 के पार

दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण में कमी देखने को नहीं मिल रही है। यहां एक्यूआई 400 के पार पहुंचा हुआ है। साथ ही वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी को दर्शा रहा है। बता दें कि दिल्ली के वजीरपुर में सबसे ज्यादा एक्यूआई 458 दर्ज किया गया है।

Delhi Air Pollution reached in Severe air quality aqi reached more than 400 in delhi- India TV Hindi Image Source : AP दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत

Delhi Air Pollution: दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर अब भी 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 27 नवंबर की सुबह वायु गुणवत्ता एक  बार फिर गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआी 400 से अधिक दर्ज किया गया। वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 से कम देखने को मिला। रविवार की शाम 4 बजे हवा की गुणवत्ता 396 दर्ज की गई। बता दें कि बीते कल कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया था, वहीं कुछ इलाकों में यह 300 के आसपास दर्ज किया गया है। दिल्ली के वजीरपुर में आज सबसे अधिक एक्यूआई 458 दर्ज किया गया है। 

दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई

दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग एक्यूआई दर्ज किया गया है। यहां आनंद विहार में एक्यूआई 406, अशोक विहार में 456, द्वारका सेक्टर 8 में 401, आईजीआई टी3 में 376, आईटीओ में 434, जहांगीरपुरी में 436, नजफगढ़ में 389, न्यू मोती बाग में 390, पटपड़गंज में 424, पंजाबी बाग में 440, आरके पुरम में 417, रोहिणी में 432, शादीपुर में 389, विवेक विहार में 433, वजीरपुर में 458, नोएडा सेक्टर 125 में 343, सेक्टर 62 में 343, नोएडा सेक्टर 1 में 347 और नोएडा सेक्टर 116 में एक्यूआई 349 दर्ज किया गया है। 

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर से गंभीर हो गई है। यहां एक्यूआई 400 के लगभग दर्ज किय गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज हवा की गति 4-16 किमी प्रतिघंटा के रफ्तार से बहेगी। वहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं तापमान 10 डिग्री के नीचे जा चुका है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में अब तापमान में गिरावट लगातार देखने को मिल रही है। इस बीच मुबई के अलग-अलग स्थानों पर आगामी 3-4 घंटों तक 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

Latest India News