A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की बारिश से प्रदूषण में आई गिरावट, आनंद विहार में 162 दर्ज हुआ एक्यूआई

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की बारिश से प्रदूषण में आई गिरावट, आनंद विहार में 162 दर्ज हुआ एक्यूआई

दिल्ली-एनसीआर में आधी रात के बाद झमाझम बारिश देखने को मिली। इस कारण दिल्ली के एक्यूआई लेवल में गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान एक्यूआईर गंभीर श्रेणी से गिरकर बहुत खराब की कैटेगरी में आ गया है। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को इससे राहत मिलेगी।

Delhi Air Pollution declined due to rain in Delhi-NCR AQI recorded at 162 in Anand Vihar- India TV Hindi Image Source : ANI दिल्ली-एनसीआर की बारिश से प्रदूषण में आई गिरावट

Delhi Air Pollution: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में लोगों को वायु प्रदूषण और स्मॉग से राहत मिली है। दिल्ली में आधी रात तक वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में था। इस दौरान आनंद विहार में 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और आईटीओ में 464 एक्यूआई दर्ज किया गया था। वहीं दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के कारण अब वायु प्रदूषण में काफी गिरावट आ चुकी है। कई स्थानों पर एक्यूआई घटकर 100 से कम हो गया है। आनंद विहार में 162, नई दिल्ली में 85, रोहिणी में 87, पंजाबी बाग में 91 और शाहदरा में एक्यूआई 97 दर्ज किया गया है जो कि खराब श्रेणी को दर्शाता है। 

'गंभीर' से 'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंची वायु गुणवत्ता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को वायु गुणवत्ता गंभीर कैटेगरी में बना हुआ था। गुरुवार को द्वारका सेक्टर 8 में 459, आरके पुरम में 453, न्यू मोतीबाग में 452, नेहरू नगर में 452, नजफगढ़ में 449, आईजीआई एयरपोर्ट में 446, पंजाबी बाग में 445, आईटीओ में 441, वजीरपुर में 439, शादीपुर में 438, बवाना में 437, पटपडगंज में 434, ओखला में 433, जहांगीरपुरी में 433, आनंद विहार में 432, मुंडका में 428, सोनिया विहार में 423, सिरिफोर्ट दिल्ली में 422 और डीटीयू में एक्यूआई 402 दर्ज किया गया जो कि गंभीर कैटेगरी को दर्शाता है।

 

पीएम 2.5 की मात्रा अधिक

SAFAR इंडिया के मुताबिक दिल्ली में 8 नवंबर को पीएम 2.5 की मात्रा 247 दर्ज की गई थी। जो कि खराब श्रेणी को दर्शाता है। वहीं पीएम 10 की मात्रा 426 दर्ज की गई जो कि औसत से दोगुना है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर और शाम के बाद सेही हवा की दिशा बदलने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। 

Latest India News