A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Vande Bharat Express: देहरादून से दिल्ली का सफर हुआ आसान, वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Vande Bharat Express: देहरादून से दिल्ली का सफर हुआ आसान, वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अब खुशखबरी यह है कि कि उत्तराखंड से दिल्ली की यात्रा अब लोगों के लिए आसान हो जाएगी। देहरादून-दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया।

Dehradun to Delhi Vande Bharat Express PM Narendra Modi will inaugurate Through video confrencing- India TV Hindi Image Source : PTI वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Dehradun to Delhi Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा से लौट चुके हैं। आज उन्होंने उत्तराखंड की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अब खुशखबरी यह है कि कि उत्तराखंड से दिल्ली की यात्रा अब लोगों के लिए आसान हो जाएगी। देहरादून-दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी किया। बता दें कि इस उद्घाटन समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहें।

पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

जानकारी के मुताबिक बुधवार का दिन छोड़कर बाकी सभी 6 दिन यह ट्रेन चलेगी। दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी लगभग 292 किमी है। लेकिन यह दूरी अब मात्र 4 घंटे में तय किया जा सकेगा। गाड़ी की औसत रफ्तार 65 किमी प्रतिघंटा रहेगी। बता दें कि मंगलवार के दिन इस ट्रेन का ट्रायल किया गया था। यह ट्रेन सुबह करीब 7 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वहीं शाम के वक्त दोबारा 4.18 बजे यह ट्रेन दिल्ली से लौटते वक्त सहारनपुर पहुंचेगी। बता दें कि यह ट्रेन सुबह 4.27 बजे दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है। 

वंदे भारत का शेड्यूल

बता दें कि यह ट्रेन देहरादून से 7 बजे रवाना होगी। वहीं शाम 11 बजकर 19 मिनट पर यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं शाम को 5.20 बजे आनंद विहार से यह ट्रेन खुलेगी और रात 10.30 बजे देहरादून पहुंचेगी। हालांकि इस ट्रेन का कितना किराया होगा अबतक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि यह ट्रेन 5 स्टेशनों हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी पर रुकेगी। इस ट्रेन के उद्घाटन के साथ ही अब यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। यात्री आराम से दिल्ली से देहरादून तक का सफर आसानी से और कम समय में तय कर सकेंगे। 

Latest India News