A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Crime News: मिजोरम में 167 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त, एक महिला गिरफ्तार

Crime News: मिजोरम में 167 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त, एक महिला गिरफ्तार

Crime News: उन्होंने कहा, "हमारे सैनिकों ने मेलबुक गांव में वाहन को रोका और 50 बड़े बंडलों में निहित 5.05 लाख मेथमफेटामाइन की गोलियां बरामद की"।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • 55.8 किलो ड्रग्स को एक वाहन में गुप्त रूप से लाया गया था
  • पुलिस को संदेह है कि ड्रग्स की तस्करी म्यांमार से की गई

Crime News: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए, असम राइफल्स के जवानों ने पूर्वी मिजोरम के चंफाई जिले में 167.86 करोड़ रुपये की अत्यधिक नशे की लत वाली 5.05 लाख मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद की हैं। रक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। 

55.8 किलो ड्रग्स बरामद

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने शनिवार शाम को बताया कि 55.8 किलोग्राम वजन के ड्रग्स को एक वाहन में गुप्त रूप से लाया गया था। उन्होंने कहा, "हमारे सैनिकों ने मेलबुक गांव में वाहन को रोका और 50 बड़े बंडलों में निहित 5.05 लाख मेथमफेटामाइन की गोलियां बरामद की"।

एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि ड्रग्स जब्ती के सिलसिले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त ड्रग्स और हिरासत में ली गई महिला को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए जोखावथर थाने को सौंप दिया गया। पुलिस को संदेह है कि ड्रग्स की तस्करी म्यांमार से की गई। मिजोरम अपने पड़ोसी देश म्यांमार के साथ 510 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।

मेघालय में भी अब तक 8.33 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के ड्रग पकड़े गए हैं। 

अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की तरह मेघालय ने भी नशीले पदार्थों के खिलाफ जंग छेड़ दी है और पिछले चार महीनों के दौरान 18.33 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विभिन्न दवाएं जब्त की गई हैं और 134 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) लज्जा राम बिश्नोई ने यह जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि मेघालय पुलिस ने राज्य भर में ड्रग्स के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है, जो बांग्लादेश के साथ 443 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। 

उन्होंने मीडिया को बताया कि राज्य पुलिस, मादक द्रव्य विरोधी कार्य बल और विशेष शाखा संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों के व्यापार और खतरे को रोकने के लिए समन्वित तरीके से काम कर रही है। पुलिस प्रमुख के अनुसार जब्त नशीले पदार्थों में 3.62 किलोग्राम हेरोइन, 4500 किलोग्राम गांजा और 150 ग्राम अफीम शामिल है। बिश्नोई ने कहा कि 134 मादक पदार्थों के तस्करों में से 123 मेघालय के हैं और 11 असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के हैं।

Latest India News