A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid19 in India: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी, कुल 7,447 नए मामले आए

Covid19 in India: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी, कुल 7,447 नए मामले आए

391 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,76,869 हो गयी है। संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है।

Covid19 in India: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी, कुल 7,447 नए मामले आए- India TV Hindi Image Source : PTI Covid19 in India: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी, कुल 7,447 नए मामले आए

Highlights

  • इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,62,765 हो गयी है
  • स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है

नयी दिल्ली: देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 7,447 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,26,049 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 86,415 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, 391 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,76,869 हो गयी है। संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 830 की कमी दर्ज की गयी। 

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 74 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत दर्ज गयी और यह पिछले 33 दिनों से एक प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,62,765 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 135.99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। 

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

देश में जान गंवाने वाले 391 और मरीजों में से 320 की मौत केरल में और 19 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में सामने आए मौत के 320 मामलों में से 36 मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए। वहीं, मौत के 284 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है। 

इस महामारी से देश में अब तक कुल 4,76,869 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,41,317 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 43,946 की केरल, 38,279 की कर्नाटक, 36,656 की तमिलाडु, 25,100 की दिल्ली, 22,915 की उत्तर प्रदेश और 19,645 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

इनपुट-भाषा

Latest India News