Covid Cases Update: कोरोना फिर लौट आया है। कुछ दिन पहले जहां कोरोना की रफ्तार रुक गई थी, वहीं अब एक बार फिर इसने अपनी रफ्तार बढ़ा ली है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अभी केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली से दर्ज हो रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 450 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई।
राजधानी में संक्रमण दर 1.92 फीसद हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार, नए मामले सामने आने के साथ ही राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़कर कुल 19,09,427 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,213 हो गई है।
सोमवार को यहां कोविड-19 के 247 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 3.47 फीसदी थी। कल किसी मरीज की जान नहीं गई थी। वहीं, दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 343 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 1.91 फीसदी थी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के 1534 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि सोमवार को उनकी संख्या 1349 थी।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले
वहीं, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में 845 अधिक है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि राज्य में सोमवार को कोविड के 1036 मामले आए थे। विभाग ने कहा कि अकेले मुंबई ने कोविड-19 के 1,242 नए मामले दर्ज किए, जो सोमवार को 676 थे।
Latest India News