A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid Cases: महाराष्ट्र में कोरोना की आ गई चौथी लहर! ठाकरे ने दिया बड़ा बयान, केरल में भी बढ़ने लगे मामले

Covid Cases: महाराष्ट्र में कोरोना की आ गई चौथी लहर! ठाकरे ने दिया बड़ा बयान, केरल में भी बढ़ने लगे मामले

Covid Cases: देश में कोरोना मरीजों के मामले में अव्वल रहे महाराष्ट में फिर एक बार संक्रमण बढ़ गया है। यहां शनिवार को 1357 नए मरीज मिले।

covid cases- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO covid cases

Covid Cases: कोरोना के मामले अब माथे पर चिंता की लकीरें डालने लगे हैं। खासतौर पर महाराष्ट्र में तो कोरोना का डर सताने लगा है। यह डर किस कदर बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने तो यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र में कोरोना की यह चौथी लहर हो सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मौतें नहीं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं जनता से फेस मास्क पहनने और COVID 19 वैक्सीन के बूस्टर डोज लेने की अपील करता हूं।

दरअसल, देश में कोरोना मरीजों के मामले में अव्वल रहे महाराष्ट में फिर एक बार संक्रमण बढ़ गया है। यहां शनिवार को 1357 नए मरीज मिले, 595 ठीक हुए और एक संक्रमित की मौत हो गई। अब यहां 5888 एक्टिव केस हैं। बढ़ते केस को देखते हुए राज्या में फिर एक बार मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भले ही कोरोना कुछ हद तक नियंत्रण में हैं, लेकिन केरल में हर 100 जांचों में से 10 कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं।

बीते 24 घंटे में 4257 नए मरीज सामने आए। यह आंकड़ा 8 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। तब 4575 केस आए थे। इस महीने यह दूसरा मौका है जब नए संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के पार गया है। इससे पहले 2 जून को देश में 4041 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शनिवार को 15 संक्रमितों की मौत हुई, जबकि 2612 ठीक हो गए। अभी 22,691 का इलाज चल रहा है। महामारी के इस दौर में देश में 4.31 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4.26 करोड़ ठीक हुए जबकि 5.24 लाख लोगों ने जान गंवाई।

दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में, 405 नए केस आए

दिल्ली में शनिवार को 405 कोरोना के मरीज सामने आए। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 384 रही। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई। अब यहां 1467 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। पिछले महीने दिल्ली में डर बना था जब डेढ़ हजार से अधिक नए केस सामने आने लगे थे। वहीं देखा जाए तो अब तक दिल्ली में 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान 26 हजार 212 की मौत हुई है। अभी राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 2.07% पर बना हुआ है।

केरल जो कुछ समय पहले कोरोना संक्रमण से जूझ रहा था। वहां फिर संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण के यहां सबसे ज्यादा मामले केरल में आ रहे हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 9.87% पॉजिटिविटी रेट है यानी हर 100 जांचों पर करीब 10 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। यहां शनिवार को 1465 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 7 मरीजों की मौत हुई, जबकि 667 ठीक हुए। अभी यहां 7427 एक्टिव केस हैं यानी इतने संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 

Latest India News