A
Hindi News भारत राष्ट्रीय covid 19 cases: बीते 24 घंटे में 20 हज़ार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 44 मरीजों की मौत

covid 19 cases: बीते 24 घंटे में 20 हज़ार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 44 मरीजों की मौत

covid 19 cases: देश भर में एक दिन में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं और 44 मरीजों की जान चली गई है। पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या में 1,297 की बढ़ोतरी हुई है।

Corona Test- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Corona Test

Highlights

  • बीते 24 घंटे में 20 हज़ार से ज्यादा कोरोना के नए मामले
  • 44 कोरोना मरीजों की हुई मौत
  • 24 घंटे में 1,297 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है

covid 19 cases: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,557 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,59,321 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,46,323 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 44 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,211 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,46,323 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,297 की बढ़ोतरी हुई है।  

बुधवार को 18,313 नए मामले सामने आये थे

बुधवार को 18,313 नए मामले सामने आये थे और 57 मरीजों को मौत हो गई थी। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े बढ रहे हैं। हालांकि इससे निपटने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 203.21 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

कोरोना के बाद मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ा

एक तरफ जहां कोरोना लगातार डरा रहा है वहीं, देश और दुनिया में मंकीपॉक्स का खतरा भी बढ़ा हुआ है। इस खतरे को देखते हुए भारत सरकार अब बिल्कुल अलर्ट मोड में आ गई है। कोरोना से सबक लेते हुए सरकार ने देश में मंकीपॉक्स के मामलों को देखते हुए इसकी वैक्सीन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स की वैक्सीन बनाने के लिए टेंडर निकाला है। सरकार ने इसकी वैक्सीन बनाने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) लेकर आई है यानी कि टेंडर लेकर आई है। ये EOI मंकीपॉक्स की वैक्सीन बनाने और उसकी जांच करने के लिए टेस्ट किट बनाने को लेकर आई है। देश में मंकीपॉक्स के अब तक 5 मामले सामने आए हैं। दुनिया की बात करें तो मंकीपॉक्स अब तक 78 देशों में फैल चुका है और कुल 18 हजार मामले सामने आ चुके हैं। 

Latest India News