ओडिशा के भुवनेश्वर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के एक दंपति ने यहां अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेच दिया। यह घटना भुवनेश्वर के सिसुपालगढ़ इलाके की है, जहां यह दंपति दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। उन्होंने अपनी बेटी को पुरी जिले के पिपिली इलाके के एक दंपति को बेच दिया।
यह मामला तब सामने आया जब मकान मालिक, सार्थक महांति ने बडगड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची को बचा लिया और इस मामले में शामिल छह लोगों को हिरासत में ले लिया। इनमें बच्ची के माता-पिता, बच्ची को खरीदने वाले दंपति और दो महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने इस सौदे को अंजाम दिया।
दिहाड़ी मजदूर हैं माता-पिता
बड़गड़ा थाने के आईआईसी तृप्ति रंजन नायक ने बताया कि दंपति ने स्वीकार किया है कि लड़की को 40 हजार रुपये में बेचा गया था। लड़की के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाते हैं। पुलिस ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिससे मामले का खुलासा हुआ।
दंपति ने कबूला जुर्म
चाइल्डलाइन के निदेशक बेणुधर सेनापति ने जानकारी देते हुए कहा, "यह बच्ची बेची जाने वाली व्यक्ति की पहली पत्नी से है, जिसे उसने छोड़ दिया था। फिर उसने दूसरी शादी कर ली। दंपति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और यह कानूनी अपराध है।" पुलिस और चाइल्डलाइन अधिकारियों ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (रिपोर्ट- शुभम कुमार)
ये भी पढ़ें-
UP के बंद पड़े मदरसे से मिला क्षत-विक्षत मानव कंकाल, जांच के आदेश
बीजेपी के समर्थन में आए उद्धव गुट के नेता, "ये पार्टी किसी के दवाब में फैसले नहीं लेती"
Latest India News