A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Update: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, जानिए पिछले 24 घंटों में कितने मामले आए

Coronavirus Update: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, जानिए पिछले 24 घंटों में कितने मामले आए

Coronavirus Update: मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,38,005 टेस्ट किये गए। दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी दर्ज की गई। संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,37,876 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रति

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE Coronavirus

Highlights

  • कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसद है
  • एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.28 प्रतिशत है
  • दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत है

Coronavirus Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गायब कि देश में कोरोना वायरस के मामलों फिर से तेजी आने लगी है। संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 18 हजार से भी ज्यादा मामले आये हैं। इसके साथ ही देश में कोविड एक्टिव केसों की संख्या भी लगभग सवा लाख हो गई है। 

गुरूवार को आए 18 हजार से ज्यादा मामले 

गुरूवार को देश में कोविड के 18,815 नए मामले सामने आने आए। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,85,554 हो गई। जबकि देश में एक्टिव केसों की संख्या भी 1,22,335 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गायब कि पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत भी हुई है। जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.28 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसद है। 

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,38,005 टेस्ट किये गए। दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी दर्ज की गई। संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,37,876 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। 

अभी तक लग चुकी हैं 198.51 करोड़ वैक्सीन की डोज 

मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 देश में वैक्सीन की अभी तक 198.51 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। 

Latest India News