A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Update: जून में तीन गुना रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले, जानिए किस हफ्ते कितने आए केस?

Coronavirus Update: जून में तीन गुना रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले, जानिए किस हफ्ते कितने आए केस?

Coronavirus Update: पिछले महीने के मुकाबले इस महीने जून में तीन गुना केस बढ़ गए। मई में कुल नए केस केवल 81,644 आए थे। इस लिहाज से संक्रमण की रफ्तार चिंता बढ़ा रही है।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Coronavirus

Highlights

  • मई में कुल नए केस केवल 81,644 आए थे
  • वहीं जून में 1.04 लाख नए केस सामने आए
  • देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है

Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामले रफ़्तार पकड़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के के बढ़ते मामलों के हिसाब से जून महीना डराने वाला रहा है। जून के आखिरी हफ्ते में देश में एक लाख से ज्यादा (1.04 लाख) नए मामले सामने आए। जबकि, जून महीने के ही पहले हफ्ते में केवल 29,450 केस आए थे। दूसरे हफ्ते में 55,239 और तीसरे हफ्ते में 86,128 नए मामले आए। 

पहले हफ्ते की तुलना में जून के आखिरी हफ्ते में नए केस में करीब 77 हजार का अंतर है। यह अंतर डराने वाला है। अगर जून महीने में कुल मामलों की बात करें तो इस महीने 3,08,073 मामले सामने आए। वहीं, पिछले महीने के मुकाबले इस महीने जून में तीन गुना केस बढ़ गए। मई में कुल नए केस केवल 81,644 आए थे। इस लिहाज से संक्रमण की रफ्तार चिंता बढ़ा रही है।

24 घंटे में करीब 16 हजार नए केस

पिछले 24 घंटे में देश में 17,070 नए मामले आए, जबकि इस दौरान 23 संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि, 14,413 मरीज ठीक हुए। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के नए केस में 10% की कमी आई। गुरुवार को 16,862 नए संक्रमित मिले थे, जबकि 23 संक्रमितों की मौत हो गई थी। नए केस आने के बाद देश में पॉजिटिविटी रेट 98.56% पर पहुंच गया।

देश में एक लाख के पार हुए एक्टिव केस

वहीं देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है। फिलहाल 1.05 लाख कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बुधवार को यह आंकड़ा 1.02 लाख से ज्यादा था। इससे पहले आखिरी बार 27 फरवरी को एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से ज्यादा थी। तब 1,02,601 मरीजों का इलाज चल रहा था। इसके बाद लगातार मामलों में गिरावट के चलते एक्टिव केस कम होते गए। सबसे कम एक्टिव केस 12 अप्रैल को 10,870 थे।

दिल्ली में  बढ़ रहे हैं केस

दिल्ली में कोरोना के केसों का मिलना लगातार जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 865 नए केस मिले, जबकि 1276 मरीज ठीक हुए। यहां किसी मरीज की मौत नहीं हुई। गुरुवार को नए केस में 22% की कमी आई। बुधवार को यहां 1109 मरीज मिले थे, 1245 संक्रमित ठीक हुए जबकि 1 मरीज की मौत हुई थी। बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 5.87% थी, जो घटकर 4.45% पर आ गई। यहां 3914 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।

Latest India News