Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 16906 नए मामले आए हैं। बुधवार को हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए गाए आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटो में 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना से होने वाली कुल मृतकों की संख्या अब बढ़कर 5,25,519 पर पहुंच गई। जबकि कल की बात करें तो मंगलवार को 13,615 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 1,32,457 हो गई है. जबकि कुल मामले बढ़कर 4,36,69,850 हो गए। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.49 फीसदी हो गया है।
एक दिन में कोविड से होने वाली 45 मौत में से 17 केरल, 13 महाराष्ट्र, पांच पश्चिम बंगाल, दो-दो गुजरात तथा बिहार में हुईं । जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज की मौत हुई। देश में महामारी से अब तक 5,25,519 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र से 1,47,991, केरल से 70,170, कर्नाटक से 40,125, तमिलनाडु से 38,028, दिल्ली से 26,285, उत्तर प्रदेश से 23,548 और पश्चिम बंगाल से 21,251 मरीजों की मौत हो चुकी है।
नॉर्थ ईस्ट की भी हालत बुरी
मणिपुर सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर अगले सप्ताह तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह आधिकारिक आदेश मंगलवार को जारी किया गया। विद्यालयी शिक्षा आयुक्त एच. ज्ञान प्रकाश ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर 15 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। आदेशानुसार, सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अन्य बोर्डों से संबद्ध निजी स्कूलों को जनहित में 24 जुलाई तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। गर्मियों की छुट्टियों के बाद कई स्कूल 16 जुलाई से खुलने वाले थे।
जबकि असम में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 434 नए मरीजों का पता चलने के बाद राज्य में कोविड-19 महामारी के मामले बढ़कर 7,27,319 हो गए। आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच महीने से अधिक समय में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। सात फरवरी को संक्रमण के 557 नए मामले सामने आए थे। नए मामलों में से कामरूप महानगर जिले में सर्वाधिक 65 मामले सामने आए, जबकि डिब्रूगढ़ में 41, कामरूप में 40 और नगांव में 35 मामले सामने आए।
Latest India News