A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Update: भारत में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, जानिए 24 घंटों में कितने मामले आए

Coronavirus Update: भारत में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, जानिए 24 घंटों में कितने मामले आए

Coronavirus Update: WHO का कहना है कि घाना में जो सैंपल लिया है, वह पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में इस संभावित खतरे को देखते हुए इससे लड़ने की तैयारी तेज की जानी चाहिए।

Corona Virus- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE Corona Virus

Highlights

  • देश में पिछले 24 घंटों में 18,257 नए मामले सामने आए
  • WHO ने इस नए वायरस को लेकर चेतावनी जारी की
  • पश्चिमी अफ्रीका में मारबर्ग वायरस ने दी दस्तक

Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामले फिर से तेजी से पैर पसारने लगे हैं। पिछले कई दिनों संक्रम के मामले 15 हजार से ऊपर आ रहे हैं। मृतकों की संख्या में भी लगातर इजाफा हो रहा है। हालांकि शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक आज के कोविड पॉजिटिव आंकड़ों की में संख्या थोड़ी राहत है। 

भारत में बीते 24 घंटे में इतने मामले

देश में 24 घंटे में कोविड-19 (Covid 19) के 18,257 नए मामले सामने आए हैं और 42 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना (Corona) के कुल मामलों की संख्या 4,36,22,651 हो गई है और 1,28,690  मरीजों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 14,553 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। वहीं कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 5,25,428 हो गई है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,29,68,533 हो गई है। कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50% फीसदी है। वहीं अभी दैनिक पाजिटिव दर 0.30% है। 

पश्चिमी अफ्रीका में मारबर्ग वायरस ने दी दस्तक 

देश में एक तरफ कोरोना तेजी से बढ़ रहा है वहीं पश्चिमी अफ्रीका में एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस का नाम 'मारबर्ग' (Marburg) है और ये बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। WHO ने इस नए वायरस को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है। पश्चिमी अफ्रीका के घाना में मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) ने दस्तक दी है। ये एक संक्रामक वायरस है जो इबोला से भी तेजी से बढ़ता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को बताया था कि घाना में दो लोगों के नमूने लिए गए थे उनमें मारबर्ग वायरस निकला और इसी वजह से उनकी मौत हुई। 

WHO का कहना है कि घाना में जो सैंपल लिया है, वह पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में इस संभावित खतरे को देखते हुए इससे लड़ने की तैयारी तेज की जानी चाहिए। जिन दो लोगों में ये वायरस पाया गया, उनमें  दस्त, बुखार, जी मिचलाना और उल्टी सहित कई लक्षण पाए गए।

कैसे फैलता है मारबर्ग वायरस

जानकारों का मानना है कि मारबर्ग वायरस चमगादड़ से फैलता है। इससे पीड़ित लोगों को बुखार, सिरदर्द के अलावा इंटरनल ब्लीडिंग जैसे लक्षण दिखते हैं और फिर पीड़ित की मौत हो जाती है। इस वायरस के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है। पिछले साल गिनी (Guinea) में इस वायरस के पहले मामले का पता चला था।

Latest India News