A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश में कोविड-19 केस में आई भारी गिरावट, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर हुई 6,402

देश में कोविड-19 केस में आई भारी गिरावट, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर हुई 6,402

देश में पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना संक्रमण के एक मरीज की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,402 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

कोरोना के नए मामले- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कोरोना के नए मामले

Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 46 लाख 69 हजार 421 हो गई है। अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 6,402 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 12 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 586 हो गई है। 

संक्रमण से जान गंवाने वाले 12 मामलों में वे 11 लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में जोड़े हैं। वहीं , पिछले 24 घंटे में राजस्थान में संक्रमण के एक मरीज की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,402 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 87 की कमी दर्ज की गई है। 

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल करोड़, 41 लाख, 32 हजार 433 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक एंटी कोविड-19 टीकों की 219.86 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। 

Latest India News