A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Omicron: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,82,970 नए मामले,441 लोगों की मौत

Coronavirus Omicron: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,82,970 नए मामले,441 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट सोमवार के 27.99% की तुलना में गिरकर 22.47% हो गया है। पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई है।

देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले- India TV Hindi Image Source : PTI देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट सोमवार के 27.99%  की तुलना में गिरकर 22.47% हो गया है। पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में दोबारा नए केस 26% बढ़ गए हैं। मंगलवार को 39,207 नए कोविड मामले मिले, जबकि 38,824 लोग ठीक हो गए। इस दौरान 53 मौतें भी दर्ज की गईं, जो तीसरी लहर में एक दिन में राज्य में सबसे ज्यादा मौत है। राज्य में अब कुल एक्टिव केस 2,67,659 हैं। आज राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

Latest India News

Live updates : Coronavirus Live 19 Jan

  • 9:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोरोना के 2,82,970 नए मामले आए

    पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले आए और 1,88,157 रिकवरी हुई। कोरोना संक्रमण से 441 लोगों की हुई मौत 

     

  • 8:25 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    मुंबई पुलिस में कोरोना

    मुंबई पुलिस ने बताया कि बीते 24 घंटे में उसके 28 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद मुंबई पुलिस में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 273 पहुंच गई है।

  • 7:24 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    फेस मास्क नहीं पहनने पर क्या बोले मंत्री-

    कर्नाटक सरकार में मंत्री उमेश कट्टी से फेस मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा था कि अभी कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी और ये हर किसी की अपनी पसंद है। जो भी मास्क पहनना चाहता है वो पहन सकता है। मुझे फेस मास्क पहनने में कोई रुचि नहीं है इसलिए मैंने नहीं पहना। ये मेरा व्यक्तिगत निर्णय है।'

  • 7:17 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    मिज़ोरम में कोरोना-

    मिजोरम में कोरोना के 1312 नए मामलों की पुष्टि, एक मरीज की मौत हुई है। अभी मिजोरम में 9 हजार 12 एक्टिव केस हैं।