A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Omicron LIVE Updates: देश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 3 लाख 17 हजार नए मामले, 491 लोगों की मौत

Coronavirus Omicron LIVE Updates: देश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 3 लाख 17 हजार नए मामले, 491 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86% है। पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों और पॉजिटिविटी रेट दोनों में बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86%  है। पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों और पॉजिटिविटी रेट दोनों में बढ़ोतरी हुई है। मायानगरी मुंबई में कोरोना का कहर कम हो गया है। जो आंकड़ा पिछले हफ्ते तक 20 हजार के करीब चल रहा था, अब मामले 6 हजार के अंदर आ गए हैं। पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 6032 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है।

Latest India News

Live updates : Coronavirus Omricron Live Updates 20 Jan

  • 8:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    असम में आज 7,929 नए कोविड मामले सामने आए

    असम में आज 7,929 नए कोविड मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं; कुल पॉजिटिविटी रेट 12.92% एवं रिकवरी रेट 92.81% है: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

  • 8:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में 24,485 नए कोविड मामले सामने आए

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में 24,485 नए कोविड मामले सामने आए और 13 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है। 

  • 6:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में पिछले 24 घंटों में 46,387 नए कोरोना मामले आए

    केरल में पिछले 24 घंटों में 46,387 नए कोरोना वायरस (COVID19) मामले, 15,388 रिकवरी और 32 मौतें दर्ज़ की गई: राज्य सरकार

  • 2:49 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    कोरोना वैक्सीन ने 160 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी जानकारी।

  • 11:24 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    हेल्थ वर्कर्स के साथ मारपीट-

    उत्तर प्रदेश के बलिया में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यहां हेल्थ वर्कर्स एक नाविक को कोरोना का टीका लगाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वह उल्टा उनके साथ ही मारपीट करने लगा।

  • 9:51 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    सैंपल की जांच

    19 जनवरी तक 70 करोड़ 93 लाख 56 हजार 830 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें से 19 लाख 35 हजार 180 सैंपल की जांच 19 जनवरी को की गई थी।

  • 9:46 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    दिल्ली में मिल सकती है छूट

    स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम होते दिख रहे हैं। अगर ऐसा ही जारी रहता है तो बहुत जल्द प्रतिबंधों में छूट मिल सकती है।

  • 9:45 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    दिल्ली में कोरोना

    देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को 13,785 नए कोरोना मामले सामने आए थे। साथ ही एक दिन के भीतर 35 मौतों की भी पुष्टि हुई थी।

  • 9:30 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले

    देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,17,532 नए मामले सामने आए जबकि 491 लोगों की मौत हो गई। कुल 2,23,990 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    मिज़ोरम में 984 नए मामलों की पुष्टि। एक्टिव केस की संख्या पहुंची 9 हजार 75