A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Omicron LIVE Updates: बेकाबू कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2,68,833 मामले दर्ज; पॉजिटिविटी रेट 16.66% हुई

Coronavirus Omicron LIVE Updates: बेकाबू कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2,68,833 मामले दर्ज; पॉजिटिविटी रेट 16.66% हुई

शभर में कोरोना के नए मामलों में लगातार उछाल दर्ज हो रहे हैं। मुंबई, कर्नाटक, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य और महानगरों में हालात गंभीर हैं। केंद्र सरकार ने 8 राज्यों को 'स्टेट ऑफ कंसर्न' की श्रेणी में रखा है।

<p>कोरोना के मामले में...- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना के मामले में उछाल जारी

Coronavirus Omicron LIVE Updates: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब कोरोना की रफ्तार इतनी तेजी से दिखाई दे रही है कि ये बेकाबू नजर आ रहा है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले ढाई लाख को भी पार कर गया। कुल 2.64 लाख से अधिक केस दर्ज किये गए। देश की राजधानी दिल्‍ली में भी वीकेंड कर्फ्यू लागू होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 24,383 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, कोरोना से 34 और लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अभी कोरोना के 92,273 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Delhi Corona Positivity Rate) 30.64 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि 34 और मरीजों की मौत के साथ मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत पर है। 

 

Latest India News

Live updates : Coronavirus Omicron LIVE Updates:

  • 9:46 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बेकाबू कोरोना का कहर; 24 घंटे में 2,68,833 मामले दर्ज पॉजिटिविटी रेट 16.66% हुई, अब तक Omicron के 6,041 केस मिले

  • 7:35 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 43 हजार से अधिक नए केस; ओमिक्रॉन के 238 और मरीज मिले

    शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 43,211 नए केस सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना के 2,61,658 केस एक्टिव हो गए हैं। मुंबई में शुक्रवार को 11,317 नए कोविड के मामले दर्ज हुए हैं। प्रदेश में 19 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 238 नए केस मिले हैं।  

  • 7:18 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    हरियाणा में भी कोरोना ने लगाई छलांग, 24 घंटे में 8,841 नए केस; पॉजिटिविटी रेट 17.31%

  • 7:10 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र पुलिस के 136 और कर्मी संक्रमित, कुल मामले 1,253 हुए