A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Omicron LIVE Updates: कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, 24 घंटे में 2,47,417 केस दर्ज; पॉजिटिविटी रेट 13.11% हुई

Coronavirus Omicron LIVE Updates: कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, 24 घंटे में 2,47,417 केस दर्ज; पॉजिटिविटी रेट 13.11% हुई

देश में कोरोना वायरस की वजह से अब हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। कई राष्ट्रीय नेता, केंद्रीय मंत्री, राज्य के सीएम समेत अन्य राज्यों के मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। वहीं, देश में कोरोना के मामले अब 2 लाख के करीब दर्ज हुए हैं। जबकि, राजधानी दिल्ली में कोरोना के 28 हजार के करीब नए मामले दर्ज हुए हैं।

नयी दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 हजार से अधिक कोराना के नए केस दर्ज किए गए हैं। नए 27,561 मामले दर्ज किये गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद राजधानी की पॉजिटिविटी रेट 26.22% हो गई है। यही नहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत हुई है। देश में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 2 लाख मामले दर्ज हुए हैं। जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी हो गई है। 

Latest India News

Live updates : Coronavirus Omicron LIVE Updates:

  • 5:30 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोविड-19 पर प्रधानमंत्री ने किया मुख्यमंत्रियों संग संवाद

    कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुए इस संवाद में राज्यों में कोरोना के संक्रमण और इसके मद्देनजर उनकी तैयारियों पर चर्चा हुई। 

  • 5:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना से संक्रमित

    मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ये जानकारी विश्वास सारंग ने खुद ट्वीट कर दी है। 

  • 5:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4348 नए मामले सामने आए

    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) के 4348 नए मामले सामने आए और 261 लोग डिस्चार्ज हुए।  
    कुल मामले: 20,92,227
    सक्रिय मामले: 14,204
    कुल डिस्चार्ज: 20,63,516
    कुल मौतें: 14,507

  • 5:03 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पीएम मोदी की अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों में कोरोना वायरस (COVID-19) की स्थिति की समीक्षा करने के लिए अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू की।

  • 3:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में ओमिक्रॉन के 59 नए मामले सामने आए

    केरल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 59 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 480 है। केरल स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को ये जानकारी दी है।

  • 12:50 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Delhi में कोरोना के हालात पर सत्येंद्र जैन, "आज 27,500 आएंगे केस, भर्ती होने की दर 15 फीसदी"

  • 11:20 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बेकाबू कोरोना के बीच महाराष्ट्र में वैक्सीन की किल्लत, स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने केंद्र मांगी 90 लाख डोज

  • 11:10 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते केस पर पुणे प्रशासन का आदेश, जम्बो कोविड केयर सेंटर को स्टार्ट करने को कहा

  • 11:08 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    24 घंटे में 380 कोरोना संक्रमितों ने गंवाई जान

  • 11:06 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    उत्तराखंड: चुनावी ड्यूटी पर तैनात BSF के 30 जवान कोरोना संक्रमित

  • 9:30 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    देश में कोरोना से हालात गंभीर, एक्टिव मरीजों की संख्या 11,17,531 हुई; अब तक ओमिक्रॉन के कुल 5,488 मामले दर्ज

  • 9:27 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, 24 घंटे में 2,47,417 केस दर्ज; पॉजिटिविटी रेट 13.11% हुई

  • 9:09 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र में थमने का नहीं ले रहा कोरोना, अब तक 265 पुलिसकर्मियों की हो चुकी है मौत

  • 7:14 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली में कोरोना मामलों में डराने वाला उछाल, एक दिन में 27,561 नए केस दर्ज, 40 और की मौत

  • 7:12 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    वाराणसी में कोरोना के हालात पर बोले जिलाधिकारी, हर रोज दर्ज हो रहे 400 से अधिक मामले

  • 7:05 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुलाई बैठक; करेंगे समीक्षा

    देश में बेकाबू होते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते  हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। ये बैठक शाम 4.30 बजे होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया।