CoronaVirus In India: देश में एक बार फिर कोरोना मामले डराने लगे हैं। कोरोना को लेकर सावधान रहने की जरूरत है और गाइडलाइंस का पालन करना भी। क्योंकि आज यानी बुधवार 5 अप्रैल को एक बार फिर से इस साल कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से संक्रमित 4,435 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पूरे देश में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 हो गए हैं।
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही अब मौत के मामले भी हर दिन रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में बीते दिन (4 अप्रैल) एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में 711 मामले सामने आने के साथ ही 4 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। वहीं, उत्तराखंड में भी कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है।
पंजाब के स्वास्थ मंत्रालय ने बीते 24 घंटे के आकड़े जारी कर बताया कि होशियारपुर और जालंधर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई और वहीं, 38 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार (4 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना से संक्रमित मृतकों की संख्या 9 थी जिसमें से दिल्ली और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हो गई और जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भी एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।
Latest India News