नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1660 नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,660 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,18,032 हो गई। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 20,000 से कम हो गई है। देश में इस महमारी से जान गवाने वाले की संख्या 5,20,855 हो गई
कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट
पिछले 24 घंटों में संक्रमण की पुष्टि के लिए कुल 6,58,489 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। भारत ने अब तक 78.63 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,24,80,436 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में अब तक 182.87 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।
Latest India News