Coronavirus: देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 7,584 नए मामले सामने आए जबकि 24 और मरीजों की मौत हो गई है। 7,584 नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,32,05,106 हो गई है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36,267 के आंकड़े पर पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के मुताबिक 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,747 हो गयी है। कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,44,092 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक 194. 76 करोड़ खुराकें दी गयी है।
कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर
- नए मामले-7,584
- मौत- 24
- कुल मामले-4,32,05,106
- कुल मौतें-5,24,747
दिल्ली में 622 नए मामले सामने आए
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 622 नए मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण से दो रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 3. 17 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 19,10,613 जबकि मृतकों की तादाद 26,216 हो गई है। एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कुल 19,619 नमूनों की जांच की गई।
महाराष्ट्र में कोरोना के 2,813 नए मामले आए
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 2,813 नए मामले आए, जो पिछले करीब चार महीने में एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। वहीं, पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,571 हो गई है। नए मामलों में से अकेले मुंबई में 1,702 से आए हैं और राज्य में कोरोना से एकमात्र मौत भी मुंबई में ही हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 फरवरी को आए 2,831 मामलों के बाद एक दिन में महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को दर्ज की गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 79,01,628 मामले आ चुके हैं और 1,47,867 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
इनपुट-भाषा
Latest India News