देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 58 हजार 97 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 534 लोगों की मौत हुई है और 15 हजार 389 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में कुल 4 लाख 82 हजार 551 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पॉजिटिविटी रेट 4.18 प्रतिशत पहुंच गई है। अभी देश में 2 लाख 14 हजार 4 एक्टिव केस हैं।
बता दें, 4 अक्टूबर यानी मंगलवार को देश में 37 हजार 379 नए कोरोना के मामले सामने आए थे जबकि 124 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद देश में कुल कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गए हैं तो वहीं इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 14 हो गई थी।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण थे। केजरीवाल ने ट्विटर कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, "मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं।'
दिल्ली में कोरोना-
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में करीब 5,481 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि प्रदेश में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यानी, एक दिन में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में करीब 2% की इजाफा दर्ज किया गया है। सोमवार को यह 6.46% था। बहरहाल, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू के फैसले को लॉकडाउन नहीं माना जाना चाहिए।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले-
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 18,466 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,30,494 हो गई थी जबकि 20 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,573 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में इस दौरान कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 75 नए मामले सामने आए।
Latest India News