Corona Update: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,827 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,13,413 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,067 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 24 और लोगों की मौत के बाद मृतकों संख्या बढ़कर 5,24,181 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,067 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 427 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.60 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.72 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,70,165 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
नॉर्थ कोरिया में लॉकडाउन
नॉर्थ कोरिया में गुरुवार को पहले कोविड मामले की पुष्टि होने के बाद 'किम जोंग उन' ने देशभर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्योंगयांग के लोगों में कोरोना वेरिएंट ओमीक्रॉन के BA.2 सब-वेरिएंट का पता चला है। मामला सामने आते ही सीरियस नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई।
Latest India News