Corona Update: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को देश में कोरोना के 13,079 नए केस सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 66,701 हो गई है।
इससे पहले गुरुवार को देश में 12847 नए कोरोना (Corona) केस सामने आए थे। अगर बीते एक हफ्ते की बात करें तो 11 जून को देश में 8582 केस, 12 जून को 8084 केस, 13 जून को 6594 केस, 14 जून को 8822 केस, 15 जून को 12213 केस, 16 जून को 12847 केस और 17 जून को 13079 केस सामने आए थे।
दिल्ली में 35 फीसदी बढ़े कोरोना के नए मामले
दिल्ली में शुक्रवार को 1,797 नए कोरोना के मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। गुरुवार को यहां 1,323 और बुधवार को 1,375 केस सामने आए थे। यानी लगभग हर दिन यहां एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और शुक्रवार को तो ये आंकड़ा करीब 1800 के पास पहुंच गया जोकि 35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है।
दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8.18% हो गया है। ये पहले 6.69% था। लेकिन फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले दिल्ली समेत पूरे देश के लिए चिंता की बात है।
यूपी में शुक्रवार को 450 से ज्यादा नए केस
यूपी में कोरोना के 450 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसमें नोएडा और लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और अब ये आंकड़ा 2118 पहुंच गया है। राज्य में 24 घंटे में 93 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना सैंपल की जांच हुई थी। इसमें 462 नए कोरोना मरीज मिले। नोएडा में एक ही दिन में 95 केस मिलें, वहीं लखनऊ में 83 लोग पॉजिटिव मिले।
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा मामले
अगर महाराष्ट्र की बात करें तो यहां 24 घंटे में कोरोना के 4,165 नए केस मिले हैं। यहां का पॉजिटिविटी रेट 9.36 फीसदी है और 24 घंटे में 3 लोगों की मौत भी हुई है। यहां कोरोना के एक्टिव केस 21,749 हैं।
केरल में 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा मामले
केरल में बीते 24 घंटों में 3,162 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत हुई है। यहां का पॉजिटिविटी रेट 14.78% है जोकि सबसे ज्यादा है। इस राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19,473 है। बता दें कि केरल में कोरोना की वजह से काफी तबाही मची है।
Latest India News