Corona Update: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,084 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,30,101 हो गई। वहीं, देश में संक्रमण की दैनिक दर करीब चार महीने बाद तीन प्रतिशत के पार पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,771 हो गई है। देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 47,995 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है।
चीन: बीजिंग में बिगड़े हालात, शंघाई में मास टेस्टिंग शुरू
चीन में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं। बीजिंग में स्थिति बहुत खतरनाक हो गई है। शंघाई के कॉमर्शियल हब में मास टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। क्योंकि एक प्रसिद्ध ब्यूटी सैलून से जुड़े कोरोना के कई केसेज सामने आ रहे हैं। चीन की राजधानी में कोरोना के मामलों को देखते हुए काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसे देखते हुए चेतावनी भी जारी की गई है।
भारत में दी जा चुकी हैं इतनी वैक्सीन
वहीं, हमारे देश की बात की जाए तो अभी तक 195.19 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
Latest India News