देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में कोरोना की रफ्तार को काबू करने के लिए कुछ प्रतिबंध लागू किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के विस्फोटक रूप को देखते हुए येलो अलर्ट लागू किया गया है। बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 923 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। साथ ही दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी 1.29 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की रफ्तार ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टर्स को चिंता में डाल दिया है। दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नरेश गुप्ता ने कोरोना की रफ्तार की चेतावनी देते हुए कहा, 'अब तक, सामने आए 70 प्रतिशत ओमिक्रॉन केस के मरीजों में कोई लक्षण नहीं पाया गया है। एक बार ये लोगों के बीच फैलना शुरू हो जाता है तो आग की तरह फैलता है क्योंकि आपको पता नहीं होता कि कौन-सा व्यक्ति संक्रमित हैं।'
डॉक्टर गुप्ता की मानें तो कोरोना के इस वैरिएंट के तेजी से फैलने की मुख्य वजह है कि इसके संक्रमित मरीजों में कोई लक्षण नहीं होता है। जबकि इससे पहले वाले कोरोना के वैरिएंट में मरीजों में कोई न कोई लक्षण जरूर दिखाई देता था। ऐसे में टेस्टिंग के बाद ही कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा रहा है।
मेदांता अस्पताल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर अरविंद कुमार ने AIR के साथ खास बातचीत में बताया, 'ओमिक्रॉन का खतरा अभी तक इसलिए छोटा लगता है क्योंकि इससे किसी मरीज को गंभीर नुकसान नहीं हो रहा है। संक्रमितों के फेफड़ों में थोड़े पैचेज जरूर नज़र आ रहे हैं, लेकिन अभी इसका संक्रमण जानलेवा साबित नहीं हो रहा है। हालांकि समय के साथ परिस्थिति बदल भी सकती है क्योंकि डेल्टा वैरिएंट के मरीजों की भी शुरुआत में मौत नहीं हो रही थी, लेकिन बाद में स्थिति बेकाबू हो गई।'
Latest India News