A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Corona Cases: देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दिल्ली में संक्रमण दर 5% से अधिक

Corona Cases: देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दिल्ली में संक्रमण दर 5% से अधिक

देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हर नए दिन के साथ कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।  बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 192 अधिक हैं। 

Corona Cases- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Corona Cases

Corona Cases: देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हर नए दिन के साथ कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 192 अधिक हैं। इस दौरान चार लोगों की मौत भी हो गई। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 954 रही। बता दें कि इससे पहले शनिवार, 16 अप्रैल को देश में 958 मामले सामने आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी। देश में अब 11,558 सक्रिय मामले बचे हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.76 फीसदी है। भारत में अब तक कुल 83.18 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 3,65,118 सैंपल के टेस्ट किए गए।

दिल्ली में 461 नए मामले, एनसीआर में संक्रमण देर 5 फीसदी से अधिक

दिल्ली में शनिवार को कोविड के 461 ताजा मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन 366 मामले सामने आए थे। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 5.33 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कुल मामले बढ़कर 18,68,033 हो गए हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में कोविड से संबंधित दो मौतें भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 26,160 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 269 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,40,611 हो गई है। होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे कोविड रोगियों की संख्या भी बढ़कर 772 हो गई है। शहर में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 1262 है। इस समय शहर में 652 कोविड नियंत्रण क्षेत्र हैं। इस बीच, कुल 8,646 नए टेस्ट व 6,638 आरटी-पीसीआर और 2,008 रैपिड एंटीजन किए गए। पिछले 24 घंटों में कुल 3,75,49,472 टेस्ट किए गए।

एनसीआर: 24 घंटे में साढ़े नौ हजार से अधिक को लगी वैक्सीन

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 9,508 टीके लगाए गए, जिसमें पहली खुराक के रूप में 1,724, दूसरी खुराक के रूप में 2,534 और एहतियाती खुराक के रूप में 5,250 टीके शामिल हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,28,76,727 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

Latest India News