A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Corona Cases: बीते 24 घंटे में सामने आए 6 हजार 561 नए मामले, 142 मरीजों की हुई मौत

Corona Cases: बीते 24 घंटे में सामने आए 6 हजार 561 नए मामले, 142 मरीजों की हुई मौत

बीते 24 घंटे में 6 हजार 561 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 142 लोगों की मौत हुई है और 14 हजार 947 मरीज ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार कम हो रही है।

Corona Cases in India- India TV Hindi Image Source : PTI Corona Cases in India

Highlights

  • देश में कोरोना की रफ्तार थमती हुई नज़र आ रही है
  • बीते 24 घंटे में 6 हजार 561 नए मामलों की पुष्टि हुई है
  • इस दौरान 142 मरीजों की मौत और करीब 14 हजार मरीज ठीक हुए हैं

देश में कोरोना की रफ्तार थमती हुई नज़र आ रही है। बीते 24 घंटे में 6 हजार 561 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 142 लोगों की मौत हुई है और 14 हजार 947 मरीज ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार कम हो रही है। नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस 77 हजार 152 पहुंच गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई है। 

डब्ल्यूएचओ ने महामारी के बारे में मंगलवार देर रात जारी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में यह भी बताया कि बीते सप्ताह कोविड-19 से मौत के मामलों में 10 प्रतिशत की कमी आई है। संगठन ने कहा कि दुनियाभर में संक्रमण के एक करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और लगभग 60 हजार लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी प्रशांत एकमात्र क्षेत्र है, जहां कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है। इस क्षेत्र में पिछले सप्ताह की तुलना में एक तिहाई अधिक मामले सामने आए हैं। पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में मौत के मामलों में 22 प्रतिशत और मध्यपूर्व में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि दूसरी जगहों पर इसमें कमी आई है। 

दिल्ली में भी कम हो रहे हैं मामले-

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 325 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 0.81 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या अब 18,60,561 हो गई है जबकि मृतकों की तादाद 26,127 तक पहुंच गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन में 40,284 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 344 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा संक्रमण के चलते चार लोगों की मौत हुई थी।

Latest India News