Corona Update: जब भी लगता है अब हम खुलकर सांस ले पाएंगे, 2020 से हमारे साथ चिपका 'मास्क' हमारा साथ छोड़ देगा, तभी अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने लगते हैं और हम एक बार फिर डर जाते हैं। एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सबसे ज्यादा डर दिल्ली और महाराष्ट्र में है क्योंकिं यहां नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1109 नए केस मिले हैं और 9 लोगों की जान चली गई है। देश की राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी रे 11 प्रतिशत से ज्यादा है। 20 दिनों में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। बढ़ते खतरा को देखते हुए दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग लगातार सावधानियां बरतने की अपील कर रहा है। वहीं शनिवार को महाराष्ट्र में 1855 नए मरीज मिले और दो लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में 14 मरीज वेंटिलेटर पर
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में 3954 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। 496 मरीज हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं। 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अगस्त के महीने में अब तक कोरोना से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र के मुंबई में सबसे ज्यादा मरीज
महाराष्ट्र में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को 1855 नए केस मिले और 2 लोगों की जान चली गई। सबसे ज्यादा केस मुंबई में मिल रहे हैं। मुंबई सर्किल में शनिवार को 1,229 केस मिले। उसके बाद पुणे सर्किल में 263, नासिक में 117, नागपुर में 112, कोल्हापुर में 48, लातूर में 33, अकोला में 27 और औरंगाबाद में 26 मरीज मिले। दोनों मौते मुंबई सर्किल में हुईं।
देशभर में 11,539 नए मामले
वहीं रविवार को देशभर में कोविड-19 के 11,539 नए मामले सामने आए और 34 मरीजों की मौत हो गई। इनमें से नौ की मौत दिल्ली में, चार की कर्नाटक, तीन-तीन की राजस्थान और गुजरात तथा दो-दो लोगों की मौत छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मेघालय, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हुई है।
देशभर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.59 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 3.75 फीसदी और साप्ताहिक दर 3.88 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,37,12,218 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
Latest India News