A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कांग्रेस ने कहा- 'देश बदलने चले हैं राहुल गांधी,' बीजेपी का दावा- 'उनके भाग्य में पीएम की कुर्सी ही नहीं'

कांग्रेस ने कहा- 'देश बदलने चले हैं राहुल गांधी,' बीजेपी का दावा- 'उनके भाग्य में पीएम की कुर्सी ही नहीं'

''राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा से अच्छा भारत समझो यात्रा करनी चाहिए थी। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना, फहराना नहीं जानते। उनके मन में PM की कुर्सी तक पहुंचने की व्याकुलता है, लेकिन उनके भाग्य में PM की कुर्सी नहीं लिखी है।''

राहुल गांधी- India TV Hindi Image Source : PTI राहुल गांधी

श्रीनगर में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य बताते हुए सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ''ये भारत की यात्रा है इसलिए इसका नाम भारत जोड़ो यात्रा है। राहुल गांधी देश बदलने का संकल्प लेकर चले हैं। गांधी और गोडसे का जो अंतर था वही इस यात्रा का अंतर है। सत्तासीन लोग गोडसे की विचारधारा के हैं और ये महात्मा गांधी के विचारों की यात्रा है।

'राहुल गांधी के भाग्य में पीएम की कुर्सी नहीं'

वहीं दरभंगा पहुंचे बीजेपी नेता और उ. प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यात्रा को 'भारत समझो यात्रा' बताया। साथ ही कहा कि राहुल गांधी के भाग्य में प्रधामंत्री की कुर्सी पर बैठना नहीं लिखा है। उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा से अच्छा भारत समझो यात्रा करनी चाहिए थी। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना, फहराना नहीं जानते। उनके मन में PM की कुर्सी तक पहुंचने की व्याकुलता है, लेकिन उनके भाग्य में PM की कुर्सी नहीं लिखी है। 

Latest India News