Congress Attacks BJP: जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या का सिलसिला रुक नहीं रहा है। कश्मीर में एक और कश्मीरी पंडित की हत्या को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल रही है। पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘बेहद दुखद! जम्मू-कश्मीर में एक और कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या कर दी गई। कश्मीरी पंडितों की हत्या का सिलसिला रुक नहीं रहा है और मोदी सरकार उनको सुरक्षा देने में नाकाम है।’’
'जल्दी अंतिम संस्कार करने का बनाया जा रहा दबाव'
कांग्रेस ने कहा, ‘‘खबर ये भी है कि प्रशासन परिवार पर जल्दी अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रहा है। शर्मनाक!’’ जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को कथित तौर पर आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) सुजीत कुमार ने बताया कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर (केएफएफ) समूह ने ली है।
महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर ऐसे बोला हमला
वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही है, लेकिन वह वोट की खातिर उनका रक्त बेच देगी। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को पूरन कृष्ण भट नाम के एक कश्मीरी पंडित की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने पर महबूबा की यह टिप्पणी आई है। महबूबा ने कहा, ‘‘उन्होंने (कश्मीरी पंडितों ने) कश्मीर नहीं छोड़ने और यहां मुस्लिमों के साथ रुकने का फैसला किया। घाटी में आतंकवाद की शुरूआत होने के 30-35 साल बाद इतनी अधिक सुरक्षा रहने पर भी भट्ट को निशाना बनाया गया।’’
'अमित शाह के पास 10 मिनट का भी समय नहीं था'
महबूबा मुफ्ती ने बांदीपुरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोग हाइब्रिड आतंकवादियों के नाम पर जेल में डाले जा रहे हैं, संदेह के आधार पर बर्खास्त किये जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी भाजपा कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही है।’’ जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर आए थे, लेकिन पिछले छह महीने से प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के लिए उनके पास 10 मिनट का भी समय नहीं था।’’
Latest India News