A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, हरिद्वार से हरीश रावत के बेटे को मिला टिकट

उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, हरिद्वार से हरीश रावत के बेटे को मिला टिकट

कांग्रेस ने लंबी जद्दोजहद के बाद उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड में पहले फेज में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत

लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है। सभी पार्टियां चुनावी प्रचार के साथ अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने में जुटी है। इस बीच, कांग्रेस ने लंबी जद्दोजहद के बाद उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड में पहले फेज में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। कांग्रेस ने शनिवार रात को उत्तराखंड की बची हुई दो और सीट हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। 

नैनीताल सीट से प्रकाश जोशी पर दांव 

पार्टी ने हरिद्वार सीट से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को मैदान में उतारा है और नैनीताल सीट से प्रकाश जोशी पर दांव खेला है।उत्तराखंड की पांचों सीटें - टिहरी, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल व हरिद्वार में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं। टिहरी से जोत सिंह गुनसोला, गढ़वाल से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, नैनीताल से प्रकाश जोशी व हरिद्वार से वीरेंद्र रावत प्रत्याशी बनाए गए हैं।

हरिद्वार से वीरेंद्र रावत लड़ेंगे चुनाव

यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत की जिद के आगे पार्टी आलाकमान को झुकना पड़ा। पार्टी ने हरिद्वार सीट के लिए उनके बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीरेंद्र रावत का टिकट तय होने से पहले ही हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रचार शुरू कर दिया था।​ उन्‍होंने शनिवार को हरिद्वार में रोड शो किया, जिसमें उनके बेटे वीरेंद्र रावत भी शामिल रहे। वीरेंद्र रावत प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

त्रिवेंद्र रावत vs वीरेंद्र रावत

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में वीरेंद्र रावत खानपुर सीट से दावेदारी कर चुके हैं, लेकिन उस समय हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से विधानसभा चुनाव लड़ाया गया था और वह विधायक चुनी गईं। इस बार लोकसभा के लिए वीरेंद्र रावत का रास्ता साफ हुआ है। हरिद्वार में वीरेंद्र रावत भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के आगे चुनाव मैदान में होंगे। वहीं नैनीताल सीट पर भाजपा के अजय भट्ट के सामने कांग्रेस के प्रकाश जोशी मुकाबला करेंगे। प्रकाश जोशी एआईसीसी के पूर्व सचिव हैं। (इनपुट- IANS)

ये भी पढे़ं-

Latest India News