छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक के सामने ही आपस में भिड़ गए। ये घटना सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र के सिरसी गांव में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस इसे पार्टी की कलह ना मानकर कुछ असामाजिक लोगों की हरकत बता रही है। दरअसल, सिरसी गांव में कांग्रेस पार्टी का ब्लॉक सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें स्थानीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद मुर्गा पार्टी की भी व्यवस्था की गई थी।
बिना नाम लिए कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
बताया यह जा रहा है कि मुर्गा पार्टी के दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता एक दूसरे की लात जूतों से जमकर पिटाई कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी बिना नाम लिए बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि उनके द्वारा कार्यक्रम को खराब करने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकत कराई गई है।
कांग्रेस में फिर गुटबाजी खुलकर आ रही सामने
ऐसे में सवाल यह भी है कि यदि मारपीट करने वाले लोग असामाजिक तत्व थे, तो कांग्रेस पार्टी की ओर से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई। फिलहाल इस घटना के बाद कांग्रेस की गुटबाजी फिर से एक बार खुलकर सामने आ गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनावी साल में यह गुटबाजी कांग्रेस को कितना नुकसान पहुंचाएगी।
- रिपोर्ट /सिकंदर खान
Latest India News