A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुर्गे के लालच में पकड़ी गई आदमखोर मादा तेंदुआ, 3 लोगों की ले चुकी है जान

मुर्गे के लालच में पकड़ी गई आदमखोर मादा तेंदुआ, 3 लोगों की ले चुकी है जान

जिले के वन मंडल अधिकारी लोकनाथ पटेल ने बताया कि तेंदुआ को रायपुर स्थित जंगल सफारी भेजा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इस मादा तेंदुआ ने पिछले एक माह के दौरान दो महिला और एक पुरुष की जान ली है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पिछले एक माह में तीन लोगों की जान लेने वाली मादा तेंदुआ को वन विभाग ने पकड़ लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले के वन मंडल अधिकारी लोकनाथ पटेल ने बताया कि मनेंद्रगढ़ वन मंडल में पिछले एक माह में तीन लोगों पर हमला कर उनकी जान लेने वाली मादा तेंदुआ को मंगलवार-बुधवार की रात को पिंजरे में कैद कर लिया गया। 

पटेल ने बताया कि भरतपुर क्षेत्र के नौड़िया गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया था। तेंदुआ को लालच देने के लिए पिंजरे में मुर्गा बांधा गया था। रात में मादा तेंदुआ वहां पहुंची और पिंजरे में फंस गई। उन्होंने बताया कि तेंदुआ को रायपुर स्थित जंगल सफारी भेजा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इस मादा तेंदुआ ने पिछले एक माह के दौरान दो महिला और एक पुरुष की जान ली है। 

मादा तेंदुआ ने 8 साल के बच्चे पर किया था हमला

वहीं, मादा तेंदुआ ने आठ वर्षीय एक बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ ने पिछले माह 11 दिसंबर को कुंवारपुर बीट के गौधोरा गांव निवासी फुलझरिया (80) पर हमला किया था। इस हमले में महिला की मौत हो गई थी। वहीं, तीन जनवरी को जनकपुर वन परिक्षेत्र के कुंवारी बीट के पुरनिहापारा गांव निवासी उमाबाई बैगा (54) पर मादा तेंदुआ ने हमला किया था। इस घटना में उमाबाई की मौत हो गई थी। 

पटेल ने बताया कि मादा तेंदुआ ने 15 जनवरी की शाम कुंवारी गांव निवासी रणदमन बैगा (45) पर हमला किया था। इस घटना में बैगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि पिछले माह 23 दिसंबर को तेंदुए ने छपराटोला गांव में आठ वर्षीय बालक सुरेश पर हमला किया था। इस हमले में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि मादा तेंदुआ को पकड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसके लिए विशेषज्ञों की भी मदद ली गई। अब इसके पकड़े जाने से वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। 

Latest India News