A
Hindi News भारत राष्ट्रीय छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हो ताबड़तोड़ फायरिंग

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हो ताबड़तोड़ फायरिंग

कोबरा कमांडों सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे कि इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों में हमला बोल दिया।

Chattisgarh, Naxal Attack- India TV Hindi Image Source : तस्वीर प्रतीकात्मक है सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि पिछले दो घंटे से कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हो रही है। नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ के कोबरा कमांडों और पुलिस की एसटीएफ कमांडों का यह संयुक्त ऑपरेशन है। 

जानकारी के अनुसार, कोबरा बटालियन के जवान बीजापुर और सुकमा ज़िले की सीमा पर सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। नक्सलियों की ओर से गोलीबारी के जवाब में ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। 

 

Latest India News