छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में मंगलवार को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। गरियाबंद के SDM ने बताया कि ‘यह घटना गरियाबंद ज़िला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर मैनपुर जाने वाले राजमार्ग पर हुई। मृतकों के परिजनों को राहत राशि दी जाएगी।‘
ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर
पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार हुए सभी लोग जन्मदिन मनाकर वापस ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। धक्का लगते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिससे मौके पर ही पांच लोगों की जान चली गई और 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और शवों को कब्जे में ले लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में ग्रामीणों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है और घायलों को बेहतर इलाज कराने के लिए निर्देश दिया है।
Latest India News