Chennai News: चेन्नई में नशे में धुत एक व्यक्ति, जो अपने परिजनों को विदेश जाने से रोकना चाहता था, उसने शनिवार को फोन कर निजी विमानन कंपनी इंडिगो की दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की फर्जी सूचना दी थी। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेन्नई का रहने वाला ये शख्स अपने परिवार के दो सदस्यों को दुबई जाने से रोकना चाहता था, जिसके चलते उसने पुलिस कंट्रोल रूम में विमान में बम होने की धमकी वाला फोन कॉल किया।
परिजनों को दुबई जाने से रोकना चाहता था
चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, फोन कॉल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यह पता लगाने के लिए गहराई से जांच की कि क्या इंडिगो के विमान में कोई विस्फोटक रखा गया है। उन्होंने बताया कि हालांकि विमान में ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिससे अधिकारियों और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। अधिकारियों के अनुसार, बम की धमकी वाले फोन के कारण जिस विमान को सुबह 7.20 बजे रवाना होना था, उसने जांच के बाद दिन में अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई, जिसने अपने परिवार के दो सदस्यों को दुबई जाने से रोकने के लिए नशे में धुत होकर यह कदम उठाया था। अधिकारियों के मुताबिक, उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि विमान से 180 यात्रियों को दुबई की उड़ान भरनी थी।
मेट्टूर बांध को बम से उड़ाने की आई थी फर्जी कॉल
करीब एक हफ्ते पहले ही तमिलनाडु के सलेम जिले में 57 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इस शख्स ने कथित तौर पर शराब के नशे में, मेट्टूर बांध को बम से उड़ाने की फर्जी सूचना दी थी। चेन्नई में पुलिस कंट्रोल रूम को पिछले शुक्रवार को एक कॉल आयी जिसमें कहा गया कि बांध पर बम रखा गया जिसमें विस्फोट होने वाला है। इसके बाद कॉल काट दी गई। फोन कॉल के आधार पर सलेम और कोयंबटूर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता तत्काल मेट्टूर पहुंचा और रातभर स्टेनली जलाशय के अंदर और बाहर तलाशी ली और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस ने बताया कि पता चला कि कॉल मेचेरी से की गई थी जो मेट्टूर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है। पुलिस को पता चला कि 57 साल के महालिंगम ने कॉल की थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Latest India News