Navratri : चैत्र नवरात्रि की आज से शुरुआत हो गई है। करीब दो साल बाद मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चैत्र नवरात्रि पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा-'सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।'
अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा-आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी चैत्र नवरात्रि पर देशवासियों को शुभाकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा-
Latest India News