CBI Operation Chakra: केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई द्वारा ऑपरेशन चक्र 2 चलाया गया। इसके तहत सीबीआई ने गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की। ऑपरेशन चक्र 2 के तहत सीबीआई ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 76 स्थानों पर छापेमारी की है। बता दें कि यह छापेमारी इंटरनेशल साइबर फ्रॉड के मामले में की गई है। इस छापेमारी में सीबीआई ने डिजिटल प्रमाण के तौर पर लैपटॉप, हार्ड डिस्क समेत अन्य दस्तावेजों को बरामद किया। बता दें कि सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई आमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत के बाद की गई है।
ठग विदेशी नागरिकों को बनाते थे शिकार
इस छापेमारी के मद्देनजर सीबीआई ने कहा कि तलाशी के दौरान 48 लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, दो सर्वर की तस्वीरें, 33 सिम कार्ड और पेन ड्राइव्स जब्त किए गए हैं। इस दौरान सीबीआई ने कई बैंक खातों को भी फ्रीज किया है। साथ ही सीबीआई ने 15 ईमेल खातों को उसकी जानकारी समेत जब्त किया है। इससे आरोपियों की उस साजिश का भी पता चला है जिससे वो लोगों को ठगने का काम करते हैं। साथ ही ऑपरेशन चक्र के तहत इंटरनेशनल टेक स्पोर्ट फ्रॉड स्कैम के दो मामले सामने आए हैं। आरोपी कॉल सेंटरों का संचालन कर रहे थे, जिसके जरिए विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते थे।
Latest India News