A
Hindi News भारत राष्ट्रीय किसान आंदोलन पर चला भगवंत मान का बुलडोजर, शंभू बॉर्डर आम लोगों के लिए खुला

किसान आंदोलन पर चला भगवंत मान का बुलडोजर, शंभू बॉर्डर आम लोगों के लिए खुला

पंजाब पुलिस ने एक साल से अधिक समय से डेरा डाले किसानों को शंभू और खनौरी सीमा से हटा दिया है। शंभू बॉर्डर आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। सड़क की मरम्मत का काम जारी है।

Kisan Andolan LIVE, Farmer leader, detained, Punjab Police- India TV Hindi Image Source : PTI पंजाब पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया।

पंजाब पुलिस ने एक साल से अधिक समय से डेरा डाले किसानों को शंभू और खनौरी सीमा पर स्थित धरना स्थलों से हटा दिया है। इससे पहले पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौटते समय मोहाली में हिरासत में ले लिया था। गुरुवार शाम पर पुलिस ने शंभू बॉर्डर आम लोगों के लिए खोल दिया है। सड़क की मरम्मत की जा रही है। पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली बर्डर से तीन किलोमीटर दूर ले जाकर रख दिए हैं। किसान अपने दस्तावेज दिखाकर अपना सामान ले जा सकते हैं। इस बीच पंजाब सरकार ने किसान संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। एसकेएम पंजाब और भारतीय किसान यूनियन उग्राहा जत्थेबंदी इस बैठक में शामिल होंगे। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडिया इस मीटिंग में सरकार की तरफ से शामिल होंगे। यह बैठक शुक्रवार शाम 4 बजे पंजाब भवन में होगी।

Latest India News

Live updates : Bulldozer Action on Kisan Andolan LIVE

  • 5:07 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    13 महीने बाद खुल रहे शम्भू और खिनौरी बॉर्डर

    पंजाब के शम्भू और खिनौरी बॉर्डर को खुलवाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। हरियाणा से पंजाब आने के रास्ते में सभी बड़े बेरीकेट्स हटा दिए गए हैं और साफ-सफाई का काम आखिरी चरण में है। 13 महीने बाद बेरीकेट्स हटने से रास्ता साफ दिख रहा है और जल्द ही इसे आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो बुधवार को पंजाब के शम्भू और खिनौरी बॉर्डर को खुलवाने की तैयारी किसान की केंद्र सरकार के साथ होने वाली 7वें दौर की बैठक के एक दिन पहले ही बन गई थी। वैसे तो ये बैठक शाम को 5 बजे होनी थी, लेकिन एक खास रणनीति के तहत इसका समय बदला गया और बैठक को शाम पांच बजे की बजाए सुबह 11 बजे रखा गया। किसान सरकार के इसी चक्रव्यूह को नहीं समझ सके। \शाम 4 बजे जैसे ही बैठक खत्म हुई और किसान पंजाब के मोहली पहुंचे तो पंजाब सरकार का एक्शन शुरू हो गया। 

  • 1:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'कल तक अरविंद केजरीवाल किसानों के हितैषी थे'

    शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसानों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'कल तक अरविंद केजरीवाल किसानों के हितैषी थे। आज भगवंत मान किसानों के दुश्मन बन गए हैं। विपक्ष को जवाब देना होगा कि किसानों के असल हितैषी कौन हैं।'

  • 12:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'मान सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया'

    किसान आंदोलन पर पंजाब पुलिस के एक्शन पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। कांग्रेस ने पंजाब की मान सरकार को घेरा है। कांग्रेस का कहना है कि मान सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है और उनकी पीठ में छुरा घोंपा है । 

  • 12:40 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शंभू बॉर्डर से हटाई जा रही हैं कंटीली तारें

    शंभू बॉर्डर पर से बैरिकेड हटाने का काम जारी है । JCB की मदद से बैरिकेड को हटाया जा रहा है। सड़क पर जो कटीली तारें लगाई गई थी उन्हें भी हटाया जा रहा है। माना जा रहा है कि जैसे ही बैरिकेड को हटा दिया जाएगा उसके बाद शंभू बॉर्डर को यातायात के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हरपाल सिंह चीमा ने कार्रवाई को उचित ठहराया

    किसान नेता गुरमनीत सिंह मंगत ने बताया कि पंधेर और डल्लेवाल के साथ अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटरा और मंजीत सिंह राय को हिरासत में लिया गया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किसानों को प्रदर्शन स्थलों से हटाए जाने को उचित ठहराते हुए कहा कि राज्य के लिए जीवनरेखा सरीखे दोनों राजमार्गों के लंबे समय तक बंद रहने से उद्योग और कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राकेश टिकैत ने पंजाब सरकार की निंदा की

    किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंजाब सरकार की कार्रवाई की निंदा की है। टिकैत ने एक्स पर पोस्ट किया, "पंजाब की सीमा पर चल रहे आंदोलन में एक तरफ सरकार किसान संगठनों से बातचीत कर रही है और दूसरी तरफ उन्हें गिरफ्तार कर रही है। हम पंजाब सरकार की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं और सभी किसान संगठन हर संघर्ष के लिए तैयार हैं।"

  • 11:11 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ये खराब हुआ- टीएमसी सांसद सौगत रॉय

    पंजाब में किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, "मैं किसान नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करता हूं, आलोचना करता हूं। कल तीन घंटे की बातचीत हुई और उसके बाद किसानों को जबरन हटाना और किसान नेताओं को गिरफ्तार करना आलोचना के लायक है। ये खराब हुआ।"

     

  • 11:00 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    आप सरकार ने दिया धोखा- अमरिंदर सिंह राजा वडिंग

    पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार और पंजाब की ‘आप’ सरकार दोनों ने किसानों को धोखा दिया है और उनकी पीठ में छुरा घोंपा है। 

  • 10:59 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    यह कार्रवाई कायराना- कांग्रेस

    कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने किसान संगठनों के नेताओं के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे राज्य सरकार का ‘‘कायराना कृत्य’’ बताया। 

  • 10:57 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    हम प्रदर्शन करेंगे- सतनाम सिंह पन्नू

    किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू ने कहा- "किसानों पर हो रहे "अत्याचार" के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।"

  • 10:56 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    जगजीत सिंह डल्लेवाल को PIMS से ट्रांसफर किया गया

    किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS), जालंधर से स्थानांतरित किया गया है। कल देर शाम पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटा दिया, जहां वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे।

  • 10:55 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    पंजाब की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा था- वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

    शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए प्रदर्शनकारी किसानों पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा- "सड़कें खोल दी गई हैं। किसानों का यह विरोध पंजाब की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा था। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ खड़ी है और उनसे अनुरोध करती है कि वे राजमार्गों को अवरुद्ध न करें, जो राज्य के लिए जीवन रेखा हैं। उन्हें (किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर) एहतियातन हिरासत में लिया गया है।"

  • 10:54 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    भाजपा और AAP किसान विरोधी- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

    कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "कल रात जब किसान गहरी नींद में सो रहे थे, तब 3000-4000 हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग कर उन्हें (हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर से) हटा दिया और भूख हड़ताल पर बैठे बुजुर्ग डल्लेवाल को भी नहीं बख्शा। भाजपा और AAP दोनों ही किसान विरोधी हैं... यह दोनों के लिए आत्मघाती कदम था क्योंकि अब वे पंजाब में डूब जाएंगे।" 

  • 10:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हरियाणा ने भी हटानी शुरू की बैरिकेडिंग

    हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाए जाने के बाद गुरुवार सुबह सीमेंट के वे बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए जो पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए लगाए गए थे। करीब एक साल से बंद पड़े शंभू-अंबाला मार्ग से कंक्रीट के अवरोधक जेसीबी मशीनों की मदद से हटाए जा रहे हैं।